आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक ऐसी तकनीक है, जो इंसानों की तरह सोचने और काम करने की क्षमता वाली मशीनों को विकसित करती है। आपने सोशल मीडिया पर अपने इंटरेस्ट से जुड़े विज्ञापन या गूगल सर्च के आधार पर देखे गए विज्ञापन ज़रूर नोटिस किए होंगे, ये सभी AI की मदद से होते हैं। 21वीं सदी में ये सबसे प्रमुख तकनीक बनकर उभरी है। आने वाले समय में हर क्षेत्र में AI का उपयोग बढ़ने वाला है, जिससे काम करना और भी आसान हो जाएगा। AI की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी, लेकिन इसे पूरी तरह समझने और हमारे जीवन का हिस्सा बनने में काफी समय लग गया। शुरुआती दिनों में, इस तकनीक के विकास में दिक्कतें आयी क्योंकि उस समय पर्याप्त डेटा और तकनीक मौजूद नहीं थी। लेकिन 2012 के बाद, इंटरनेट और सोशल मीडिया के विस्तार के साथ बड़ी मात्रा में डेटा मिलने लगा, जिससे AI के विकास में तेज़ी आई है।

प्रोफे़सर मंसाफ आलम ने बताया, “जब औद्योगीकरण हुआ था, तब लोगों को नौकरियां मिली. कंप्यूटर के आने से भी नौकरियों में बढ़ोतरी हुई. हर इंडस्ट्री मुनाफे़ की तलाश में रहती है. AI के ज़रिए उन्हें काफी फायदा हो रहा है. AI इंसानों की तरह सीखने का काम करता है। जैसे एक बच्चा अपने आस-पास के लोगों से बोलना सीखता है, वैसे ही AI भी डेटा को समझता और सीखता है। जितना अधिक डेटा होगा, उतनी ही AI की क्षमता बढ़ेगी। आज हम ‘नैरो AI’ का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें चैटबॉट्स, मशीन लर्निंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे टूल शामिल हैं। ये टूल्स खास तरह के कामों में मदद करते हैं। भविष्य में AI का एक और उन्नत रूप आएगा, जिसे ‘स्ट्रॉन्ग AI’ कहा जाएगा। ये मशीनों को सोचने और निर्णय लेने की शक्ति देगा, जिससे इंसान की तरह वे जटिल समस्याओं का समाधान कर सकेंगी।
AI शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव ला सकता है। पहले शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया करते थे, अब कंप्यूटर और स्मार्ट टूल्स का इस्तेमाल हो रहा है। AI की मदद से स्कूल और कॉलेज अपनी कक्षाओं को हमेशा लाइव रख सकते हैं, जिससे छात्र कभी भी और कहीं से भी पढ़ सकते हैं। इससे शिक्षक भी सिर्फ़ जानकारी देने वाले नहीं रहेंगे, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनीक है, जो हमारे जीवन को आसान बना रही है। इससे स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और प्रशासन में नई प्रगति हो रही है। हालांकि इसके साथ कुछ चुनौतियां भी हैं, जैसे नौकरियों का नुकसान और साइबर अपराधों का खतरा, लेकिन सही तरीके से इसे अपनाकर इन समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है।
इस ख़बर को आगे पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं
ये भी पढ़ें: कश्मीर की सायका राशिद: पेशे से इंजीनियर दिल से कैलीग्राफी आर्टिस्ट