01-Dec-2023
HomeUTTAR PRADESHउत्तर प्रदेश के अमरोहा में सैयद शरफुद्दीन शाह विलायत की दरगाह

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सैयद शरफुद्दीन शाह विलायत की दरगाह

इस दुनिया में ऐसा बहुत कुछ है, जिनके होने की वज़ह एक पहेली बन चुकी है. कोई उसे रहस्य कहता है, तो कोई चमत्कार मानकर नमस्कार करता है. आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो जुड़ी है उत्तर प्रदेश की एक करामाती दरगाह से.

कहते हैं उस दरगाह में ज़हरीले जानवरों का बसेरा है, लेकिन हैरानी की बात है कि उस दरगाह में वो ज़हरीले जानवर डंक मारना भूल जाते हैं. वो ज़हरीले जानवर लोगों के हाथों में खेलते हैं. आज न्यूज18 की टीम उन्हीं दावों की पड़ताल करने जा रही है कि इसमें कितना हक़ीक़त है और कितना फ़साना.

ये तो माना जा सकता है कि किसी खास जगह पर कुछ विषैले जानवर अपने आप चले आएं, लेकिन ये कैसे मानें, कि सांप और बिच्छु जैसे ख़तरनाक जानवर उस जगह पर डंक मारना ही भूल जाएं. कोई इंसान कितना भी छेड़े, लेकिन ये बिच्छू सब कुछ खामोशी से सहते रहें. दावा तो ये भी है कि अगर आप कोई विषैला बिच्छू बाहर से भी ले आएं, तो इस दरगाह में आते ही वो डंक नहीं मारेगा.

Click for details

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments