20-Sep-2024
Homeहिंदीहाफ़िज कुरान मोहम्मद रियाज़ ने जीती ‘स्कोडा ऑटो’ की प्रतियोगिता, नई एसयूवी...

हाफ़िज कुरान मोहम्मद रियाज़ ने जीती ‘स्कोडा ऑटो’ की प्रतियोगिता, नई एसयूवी को दिया ‘काइलैक’ नाम

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 'K' अक्षर से शुरू होने वाला और 'Q' अक्षर पर खत्म होने वाला नाम सुझाना था

यूरोपियन देश चेक रिपब्लिक (czechia) की ‘स्कोडा ऑटो’(Skoda Auto) कंपनी इंडियन मार्केट में नया कार मॉडल लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि कंपनी साल 2025 में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करेगी। इसके लिए Skoda India ने अपनी नई एसयूवी के लिए फरवरी 2024 में एक प्रतियोगिता रखी थी। जिसमें उसने लोगों से अपनी नई एसयूवी के लिए नाम के ऑप्शन मांगे थे। अब कंपनी को अपनी नई एसयूवी के लिए नाम मिल गया है और इस प्रतियोगिता को जीतने वाले शख़्स हैं मुहम्मद ज़ियाद।

केरल के कासरगोड के रहने वाले 24 साल के मोहम्मद ज़ियाद ने Skoda की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ‘Kylaq’ नाम दिया है। किलाक शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका मतलब है क्रिस्टल। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ‘K’ अक्षर से शुरू होने वाला और ‘Q’ अक्षर पर खत्म होने वाला नाम सुझाना था। हज़ारों लोगों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। ज़ियाद ने इस प्रतियोगिता को जीत कर न सिर्फ केरल का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है।

इनाम के तौर पर कंपनी ज़ियाद को इस कार की पहली यूनिट तोहफे के तौर पर देगी, जिसके बाद वो अपने द्वारा चुने गए नाम वाली कार के मालिक बन जाएंगे। ज़ियाद अभी केरल के कासरगोड में कुरान हिफ्ज करने के लिए नजत कॉलेज में बतौर टीचर काम कर रहे हैं। उन्होंने कालीकट में यमनी अरब यूनिवर्सिटी कॉलेज से एक साल की पढ़ाई भी पूरी की है। उन्होंने केरल में अल-मार्जन इंस्टीट्यूट फॉर कुरान मेमोराइजेशन से पाक कुरान के कंठस्थ के रूप में स्नातक की डिग्री ली है।

इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें: Green Man of U.P: प्रदीप डाहलिया मुफ़्त में देते हैं पौधे, लेकिन पूरी करनी होती है ये शर्त

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments