प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर के पूर्णिया दौरे को लेकर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। इसी बीच बिहार की मिट्टी से जुड़े एक आर्टिस्ट ने PM Modi के स्वागत के लिए अपनी कला को आगे किया है, जो दिल को छू जा रही है। सैंड और लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार (Madhurendra kumar) ने सिर्फ़ 5 सेंटीमीटर के हरे पीपल के पत्ते पर PM Modi की तस्वीर को काफी शानदार तरीके से उकेरा है।
इतनी बारीक और अद्भुत कला कि देखने वाला अपने दांतों तले उंगली चबा लें। पत्ते पर न सिर्फ़ प्रधानमंत्री की तस्वीर है, बल्कि पूर्णिया एयरपोर्ट, अमृत भारत ट्रेन और मिथिला मखाना की झलक भी साफ नज़र आ रही है। ऊपर लिखा है- “वेलकम मोदीजी इन मिथिला बिहार।” ये अनूठी कलाकृति आज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और हर किसी का दिल जीत रही है।
मधुरेंद्र कुमार (Madhurendra kumar), चंपारण ज़िले के बरवाकला गांव के रहने वाले हैं। गांव की सादगी से निकलकर उन्होंने अपने आर्ट को पूरी दुनिया तक पहुंचाया। रेत और पत्तों पर बनाई गई उनकी आकृतियां, ज़िंदगी, नेचर और परंपरा को जोड़ती हैं। वो दुनिया के पहले लीफ आर्टिस्ट हैं और उनका नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि उन्होंने अब तक 5000 से भी ज़्यादा पत्तों पर ऐसी ही बारीक नक्काशी की है।
उनको ये मुक़ाम मिलना न सिर्फ़ गर्व की बात है, बल्कि पूरे बिहार और भारत का भी सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में बनी ये कलाकृति सिर्फ़ एक कला नहीं, बल्कि बिहार की मिट्टी, वहां की परंपरा और एक कलाकार के जज़्बे की झलक है।
ये भी पढ़ें: 150 आर्ट फॉर्म्स की महारथी Pallavi Rani: India Book of Records से लेकर शारदा सिन्हा तक का सफ़र
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।