हाल ही में श्रीनगर के कश्मीर आर्ट एम्पोरियम (Kashmir Art Emporium) में “Know Your Artisans” पहल के तहत दो दिन की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। हस्तशिल्प और हथकरघा विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में कैलीग्राफ़ी आर्ट से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम में खासतौर पर 67 साल के मोहम्मद शफ़ी मीर और 40 साल के शाहनवाज़ अहमद सोफ़ी (Mohammed Shafi Mir and Shahnawaz Ahmed Sofi) के Calligraphy Arts की प्रदर्शनी लगी।
मोहम्मद शफ़ी मीर ((Mohammed Shafi Mir) पेपर कैलीग्राफ़ी आर्ट में माहिर हैं तो वहीं शाहनवाज़ अहमद सोफ़ी (Shahnawaz Ahmed Sofi) कालीन पर अपनी बेहतरीन कैलीग्राफी (Calligraphy) को पिरोने के लिए जाने जाते हैं।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए, हस्तशिल्प और हथकरघा निदेशक महमूद अहमद शाह ने कला को बढ़ावा देने और केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों का समर्थन करने में ऐसी प्रदर्शनियों की भूमिका को बेहद अहम बताया। इस Calligraphy Exhibition को देखने कई लोग पहुंचे। दोनों ही कलाकारों ने प्रदर्शनी तारीफ़ की और ऐसी प्रदर्शनियों के आयोजित होते रहने की अपील भी की।
इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें: विश्व शांति के लिए महत्वपूर्ण: भारत गणराज्य के साथ डॉ. मोहम्मद अब्दुलकरीम अल-इस्सा का दिलचस्प भ्रमण
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।