ताला नगरी Aligarh की पहचान अब घुंघरू और घंटियों (Ghungroo and bells) से भी होने लगी है. यहां घुंघरू और घंटियों से जुड़े कारोबार को रफ़्तार मिल रही है। इन आधुनिक घंटियों और घुंघरुओं को गंगा-जमुनी तहज़ीब और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल माना जाता है।
Lock city Aligarh is now being identified with Ghungroo and bells as well. Here the business related to Ghungroo and bells is gaining momentum. These modern bells and Ghungroos are considered an example of Ganga-Jamuni culture and communal harmony.