लेखक रक्षंदा जलील की एक किताब का नाम है, लेकिन मुझे मुस्लिम दिखने के बारे में यह धारणा नहीं है। मजबूत मुस्लिम व्यक्तियों के साथ अभिनेता मेजर मोहम्मद अली शाह ने लेखिका और शिक्षिका आमना मिर्ज़ा और शोधकर्ता तहमीना रिज़वी से इस विषय पर चर्चा की। इस बातचीत में आमना मिर्ज़ा ने कहा कि मुझे भारत से अपार प्यार है। एक बच्चे से उसकी मां से प्यार की मात्रा के बारे में पूछने पर उसका जवाब नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि जब हम ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां विभिन्न लोगों और विचारों का मेल होता है, वहां अनेकता में एकता होती है, तो वह स्थान भारत है। तहमीना रिज़वी ने कहा कि लोग अक्सर मुझसे यह पूछते हैं कि मैं मुस्लिम नहीं लगती हूँ। इसका जवाब देते हुए, वह उनसे पूछती है कि आपके अनुसार मुस्लिम कैसे दिखेंगे? उनका कहना है कि दुनिया में कई लोगों को लगता है कि मुस्लिम अलग तरह के दिखते हैं|
इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें: आयुषी सिंह UP PCS पास कर DSP बनीं, कैसे की थी पढ़ाई?
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।