12-06-2023
HomeENGLISHJAMMU & KASHMIRAmazon India श्रीनगर की डल झील में खोलेगा स्टोर, क्या होंगे फ़ायदे?

Amazon India श्रीनगर की डल झील में खोलेगा स्टोर, क्या होंगे फ़ायदे?

पहले ग्राहकों को अपने पैकेज लेने के लिए शिकारे से दो झीलों के तटों तक यात्रा करनी पड़ती थी या आसपास की दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन 'आई हैव स्पेस स्टोर' बनने से सैकड़ों ग्राहकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान हो सकेगा। 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील (Dal Lake in Srinagar, Jammu and Kashmir) पर अमेजन इंडिया (Amazon India) ने फ्लोटिंग स्पेस स्टोर (Floating Space Store) बनाने की घोषणा की है। फ्लोटिंग स्पेस स्टोर ‘आई हैव स्पेस’ (I Have Space – Amazon India) स्टोर बनने से लोगों को सुविधाजनक डिलीवरी मिल सकेगी। मर्तजा खान सेलेक टाउन नामक हाउसबोट के मालिक हैं। वह अमेजन के ‘आई हैव स्पेस’ के पार्टनर रूप में डल झील और नागिन झील के आसपास रहने वाले अमेजन ग्राहकों को डिलीवरी देंगे।

अमेजन इंडिया के लॉजिस्टिक्स डायरेक्टर डॉ. करुणा शंकर पांडे ने अपने डिलिवरी नेटवर्क में इस नए तरीके के जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा है कि हम श्रीनगर की डल झील पर भारत के पहले फ्लोटिंग ‘आई हैव स्पेस’ स्टोर से जुड़कर खुश हैं। यह हमें पूरे श्रीनगर में ग्राहकों को विश्वसनीय, कुशल और तेज डिलीवरी की सुविधा देने में सक्षम बनाएगा।

डल और नागिन झील पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते है। पहले ग्राहकों को अपने पैकेज लेने के लिए शिकारे से दो झीलों के तटों तक यात्रा करनी पड़ती थी या आसपास की दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन ‘आई हैव स्पेस स्टोर’ बनने से सैकड़ों ग्राहकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान हो सकेगा। 

इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें: Kashmir Art Emporium: कैसे दो Calligraphy Artists की कला ने लूटी लोगों की वाहवाही

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments