05-Dec-2023
HomeLIFESTYLEबिहार के खालिक हुसैन को कंठस्थ है राम कथा

बिहार के खालिक हुसैन को कंठस्थ है राम कथा

उर्दू के प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल ने मर्यादा पुरूषोत्तम राम को हिंदुस्तान का इमाम माना। राम को मानने वाले मुसलमान भी बहुत है। बिहार के गया के रहने वाले हिंदी, उर्दू और मगही भाषा के शायर खालिक हुसैन को कंठस्थ है राम कथा। जब यह राम कथा कहते हैं तो कोई नहीं कह सकता कि इतना कंठस्थ कथा कोई मुसलमान कर सकता है।

भारत की साझी संस्कृति की ख़ूबसूरती खालिक हुसैन के गले से उतरती है। जो न सिर्फ राम कथा को अनोखे और अनूठे अंदाज में पेश करते हैं, बल्कि देश की गंगा-जमनी तहजीब की गवाही भी देते हैं।

खालिक हुसैन परदेसी एक मुस्लिम कवि हैं, जो हिंदू त्योहारों और अन्य अवसरों पर राम कथा, चौपाई लिखते और सुनाते हैं। खालिक हुसैन हिंदी, संस्कृत के साथ-साथ उर्दू और क्षेत्रीय भाषा मगही के जाने-माने शायर हैं। वह सैकड़ों कविताओं, ग़ज़लों और गीतों आदि के रचयिता हैं। कोंच का यह काबर-खैराबाद गांव कभी घोर माओवादी हिंसा से ग्रस्त रहा है।

राम कथा के कारण खालिक हुसैन परदेसी भी नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं। ख़ालिक़ हुसैन परदेसी का कहना है कि “वह श्री राम के चरित्र से प्रेरित हैं और इसीलिए उन्होंने श्री राम के व्यक्तित्व और चरित्र पर लिखा और पढ़ा है, हालांकि इसके लिए उन्हें शुरुआत में समुदाय के बीच नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें: ‘तहकीक-ए-हिंद’: उज़्बेकिस्तान में जन्मे अल-बीरूनी का हिंदुस्तान की सरज़मीं से ख़ास रिश्ता

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments