जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एम ए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के छात्र अतुल राघव ने उत्तर प्रदेश ‘विजन पिच प्रेजेंटेशन चैंपियनशिप’ में पहली रैंक हासिल की है। इस सफलता के बाद उन्हें 2025 के ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षा दल विभाग ने आयोजित की, जिसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल बढ़ाना और राज्य के भविष्य को सुधारने वाले विचारों को प्रोत्साहित करना था।
अतुल राघव सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेलों में भी अच्छे हैं। वह एक अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो एथलीट हैं और यूथ गेम्स काउंसिल इंडिया में बतौर स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर काम कर रहे हैं। उनकी सफलता ने उन्हें युवा नेतृत्व का आदर्श बना दिया है। ग़ज़लों की जान, मुशायरों की शान और उर्दू अदब राहत इंदौरी के नाम अतुल ने आवाज़ द वॉयस को बताया कि, “यह सफलता मेरे समर्पण और मेरी यूनिवर्सिटी के समर्थन का परिणाम है। इसने मुझे समाज में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दी है।” उनका यह चयन जामिया मिल्लिया इस्लामिया की शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतीक है। अतुल की सफलता कई युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो समाज में बदलाव लाना चाहते हैं।
इस ख़बर को आगे पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं
ये भी पढ़ें: ग़ज़लों की जान, मुशायरों की शान और उर्दू अदब राहत इंदौरी के नाम
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।