कश्मीर की उभरती हुई टेनिस स्टार एरिन मीर ने दिल्ली में आयोजित अंडर-16 ऑल इंडिया रैंकिंग चैंपियनशिप सीरीज़ नेशनल जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम की है। इससे पहले, उन्होंने एक महीने में लगातार चार नेशनल चैंपियनशिप जीतकर सबको हैरान कर दिया था। नवंबर 2024 में गुड़गांव में, एरिन ने एक ही दिन में अंडर-12 और अंडर-14 नेशनल चैंपियनशिप अपने नाम की। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की रैंकिंग में वह जम्मू-कश्मीर की पहली लड़की हैं, जिन्होंने शीर्ष-20 में जगह बनाई, और वर्तमान में 27वीं रैंकिंग पर हैं।
महज़ चार साल की उम्र से एरिन को खेलों का शौक था। वह अपने पिता के साथ खेल टीवी पर देखती थीं। उनके पिता ने एरिन की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें खेलों में प्रोत्साहित किया। मुंबई में रहने के दौरान उन्होंने देखा कि एरिन में काफी ऊर्जा है और वह टेनिस में रुचि दिखा रही है।
एरिन के जुनून को देखते हुए उनके परिवार ने उन्हें दिल्ली भेजा। आज वह गुड़गांव स्थित बॉलपार्क टेनिस अकादमी में कोच विनोद कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रही हैं। सिर्फ 11 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने में सफल रही हैं। उन्होंने मार्च 2022 में प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू की थी। एरिन फिलहाल अपनी मां के साथ गुड़गांव में रहती हैं। वह कोचिंग के साथ-साथ अपनी 5वीं कक्षा की पढ़ाई भी जारी रख रही हैं। उनका सपना है कि वे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मेहनत और लगन से अच्छा प्रदर्शन करें।
इस ख़बर को आगे पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं
ये भी पढ़ें: डॉ. साइमा पॉल का शानदार इनोवेशन: अब Tea Bags में फेमस कश्मीरी नून टी
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं