26-Jul-2024
HomeENGLISHJAMMU & KASHMIRदेश में पहली बार लिथियम मिला: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 59 लाख...

देश में पहली बार लिथियम मिला: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 59 लाख टन का भंडार, मोबाइल-EV की बैटरी बनाने में काम आता है

भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए अर्जेंटीना, चिली, ऑस्ट्रेलिया और बोलिविया जैसे लिथियम के धनी देशों की खदानों में हिस्सेदारी खरीदने पर काम कर रहा है।

देश में पहली बार लिथियम (Lithium) का भंडार मिला। इसकी कैपेसिटी 59 लाख टन है। लिथियम (G3) की यह पहली साइट है, जिसकी पहचान जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में की है। ये एक ऐसा नॉन फेरस मेटल (अलौह धातु) है, जिसका उपयोग मोबाइल-लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) समेत अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। यह एक रेअर अर्थ एलीमेंट है। भारत लिथियम के लिए अभी पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर है।

भारत अपनी जरूरतों का बड़ा हिस्सा आयात करता है। 2020 से भारत इस मेटल को आयात करने के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर रहा। भारत अपनी लिथियम-ऑयन बैटरियों का करीब 80% हिस्सा चीन से मंगाता है। भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए अर्जेंटीना, चिली, ऑस्ट्रेलिया और बोलिविया जैसे लिथियम के धनी देशों की खदानों में हिस्सेदारी खरीदने पर काम कर रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर पर जाएं।

ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए विज़िट करें-.bhaskar.com

Also Read- Kashmir: How Willow Wicker Twigs Are Becoming The Source Of Income For Ganderbel’s Rural Women

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments