बिहार के रहने वाले आसिम ख़ान (Asim Khan) ने बीपीएससी की परीक्षा (BPSC Exam) पास कर छठवीं रैंक हासिल की है। आसिम की इस उपलब्धि पर उनकी घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। और घर में उत्सव जैसा माहौल है। वह टॉप टेन में जगह बनाने वाले एकमात्र मुस्लिम है।
इससे पहले आसिम ख़ान दिल्ली के फरीदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते थे। लेकिन उनका मन लोगों की सेवा में था, जिससे वो बिहार के लोगों के लिए कुछ कर सकें। 2021 में पांच साल नौकरी करने के बाद उन्होंने बीपीएससी की तैयारी में जुट गए। पहले प्रयास में 115वीं रैंक हासिल की। अच्छी रैंक नहीं आने के बाद उन्होंने दुबारा कोशिश की और इस बार 109 रैंक प्राप्त कर छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई। अब वो सब रजिस्ट्रार के पद पर सेवा देने के लिए तैयार है। अब वह आगे यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करना चाहते है।
उनका मानना है कि बीपीएससी यूपीएससी का मिनी इम्तिहान है। दो बार बीपीएससी निकालने के बाद यूपीएससी निकाला जा सकता है। आसिम ने बिहार हज भवन की कोचिंग से तैयारी की थी। इस कोचिंग से 15 स्टूडेंट्स सिलेक्ट हुए जिनमे छह लड़कियां शामिल हैं।
इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें: ‘तहकीक-ए-हिंद’: उज़्बेकिस्तान में जन्मे अल-बीरूनी का हिंदुस्तान की सरज़मीं से ख़ास रिश्ता
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं