असम की मॉडल रोज़ी रहमान (Rosie Rahman): Model शब्द सुनते ही हमारे मन में अमुमन कमसिन लड़कियों की वो छवि आती है जो एक ख़ास आकार में ढली हो, लेकिन समाज में बदलाव के साथ Industries अब Models की Hiring आकार और उम्र के दायरे से बाहर की जा रही है। असम की रोज़ी रहमान बीते दो सालों से मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी हैं और Industry में अपना ख़ासा नाम भी बना चुकी हैं। उन्हें अब तक कुल 11 क्राउन मिल चुके है।

आज से कुछ साल पहले तक रोज़ी एक साधारण विवाहित महिला थीं जो अपने दो बच्चों और पति के साथ अपनी गृहस्ती में व्यस्त थीं। फैशन की दुनिया में रोजी ने कदम रखा साल 2021 में, जब एक असमिया पत्रिका ने कवर पेज पर उनकी तस्वीर छापी। उसके बाद रोज़ी को एक लोकल बुटीक से कपड़ों का शो करने का मौका मिला। इस तरह रोज़ी को ऑफर आते गए और उन्होने जल्द ही फैशन की दुनिया में अपना मक़ाम हासिल कर लिया। इस करियर में रोज़ी के लिए जो सबसे ख़ास दिन था वो है एक फैशन शो में उनका “रेड कार्पेट क्वीन” बनना।
रोज़ी रहमान ने जीते हैं कई अवॉर्ड
रोजी ने DNN24 को बताया कि उन्हें फैशन की दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं थी, हालांकि सजना-संवरना और नृत्य करना हमेशा ही पसंद था। जब उन्हें मैंगजीन से ऑफर आया तो वो उस समय कॉन्फिडेन्ट नहीं थी। लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें प्रोत्साहित किया। वो बिहू के कार्यकर्मों में बढ़ चढ़ का हिस्सा लेती हैं। रोज़ी रहमान ने असम की पारंपरिक आभूषण और पोशाक पहनकर कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर की फैशन शो प्रतियोगिताएं जीती हैं। जैसे रेड कार्पेट ब्यूटीफुल क्वीन वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2021, मोस्ट ब्यूटीफुल मॉडल ऑफ द ईयर 2021, इंटरनेशनल ग्लोबल यूनिवर्स 2022, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ 2022 और मिसेज ई इंटरनेशनल एंबेसडर, मिसेज ग्लोबल दिल्ली, मिसेज रॉयल हरियाणा 2023, मिस स्टार यूनिवर्स 2023, एमएसएसएफ दिल्ली अवार्ड्स 2023, भारत गौरव अवार्ड्स 2023, मिसेज पॉपुलर फेस ऑफ इंडिया 2023 और मोस्ट प्रेस्टीजियस मॉडल ऑफ द ईयर के साथ साथ रोज़ी के winning crown की List काफ़ी लंबी है।

मॉडलिंग में आगे बढ़ने के लिए परिवार ने दिया साथ
Glamour world के Stereotype को तोड़ने के साथ ही रोज़ी रहमान का ये करीयर चुनना धार्मिक रूढ़ीवादी समाज पर एक आघात है। विवाहित महिलाओं के लिए घर से बाहर निकल कर काम करना अपने आप में बड़ी चुनौती बन जाती है। लेकिन रोज़ी भाग्यशाली है कि उन्हें अपने परिवार और समाज से ऐसी किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ा। रोज़ी बेहतरीन मॉडल होने के साथ-साथ माँ और पत्नी का किरदार भी बखूबी निभाती हैं। रोजी के पति ने हमेशा रोजी को प्रोत्साहित किया वो खुद भी समाज के इस सोच को बदलना चाहते थे कि मुस्लिम महिला शादी के बाद केवल अपने परिवार तक ही सीमित रह जाए। रोजी के दोनों बच्चे भी अपनी माँ पर फक्र महसूस करते हैं। रोजी के पति कहते है कि जब उसका मैंगजीन में फोटो छपा मैंने सोचा कि वो अब इसी फील्ड में आगे जाएगी। उनकी बेटी ने DNN24 को बताया कि “मैंने बहुत कम मुस्लिम औरतों को इस फील्ड में जाते हुए देखा है। मेरी मां इस फील्ड में गई इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।”

मॉडलिंग की कई महिलाओं को देती है ट्रेनिंग
रोज़ी अपनी तरह बाकी औरतों को भी सशक्त बनाना चाहती है। वो छोटे प्रोग्राम में रैंप वॉक करने के लिए दूसरी महिलाओं को ट्रैनिंग देती हैं। मोनालिसा रोज़ी की स्टूडेट है वह कहती है कि “मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा जो भी मैडम ने हमे सीखाया है। मैंने शादी से पहले मॉडलिंग की थी लेकिन शादी के बाद अब दुबारा शुरू की है।”
ये भी पढ़ें: ‘तहकीक-ए-हिंद’: उज़्बेकिस्तान में जन्मे अल-बीरूनी का हिंदुस्तान की सरज़मीं से ख़ास रिश्ता
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।