पतंग तो हर कोई उड़ाता है लेकिन क्या आपने किसी को एक डोर से 1000 पतंगों को उड़ाते देखा है? सुनने में असंभव लगता है लेकिन यह सच है। उदयपुर के रहने वाले अब्दुल कादिर को पतंगबाजी में ख़ास मुकाम हासिल है। उन्होंने एक डोर से 1000 से ज्यादा पतंग उड़ाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल में अब्दुल ने जब एक डोर से हजार पतंगें उड़ाई तो वहां मौजूद लोग इसे देख दंग रह गए।
अब्दुल का पूरा परिवार 50 सालों से पतंगबाजी की कला से जुड़ा है। अब वह अपने परिवार की इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं। उदयपुर के फतेहसागर झील के किनारे मकर सक्रांति और निर्जला एकादशी के अवसर पर पतंगबाजी की जाती है। अब्दुल कादिर ने पतंगबाजी के जरिए समाज को अलग-अलग संदेश भी दिए हैं। अब तक उन्होंने पतंगों के माध्यम से बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, पानी और झीलों को बचाने, कोरोना जन-जागरूकता के साथ ही हिंदू-मुस्लिम एकता का भी संदेश दिया गया।
अब्दुल कादिर ने कई राज्यों हैदराबाद, केरल, गोवा, चंडीगढ़ और पंजाब में पतंगबाजी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज का खिताब अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं।
इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें: ‘तहकीक-ए-हिंद’: उज़्बेकिस्तान में जन्मे अल-बीरूनी का हिंदुस्तान की सरज़मीं से ख़ास रिश्ता
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।