हजरत ख्वाजा बहाउद्दीन बाबा फरीदी रहमतुल्लाह अलैह (Hazrat Khwaja Bahauddin Baba Faridi) के 549वां उर्स के मौक़े पर पंजाब से आए जत्थे ने दरगाह पर चादरपोशी की। दिनभर ज़ायरीनों का सिलसिला जारी रहा। महफ़िल में कव्वालों ने कलाम के ज़रिए बाबा का मरतबा और करामात बयां की। कव्वालों ने सूफ़ियाना कलाम के ज़रिए महफिल में समा बांध दिया।
देखिए दरगाह के सज्जादानशीन सलीम राशिद फ़रीदी, जसवन्त सिंह कुल और रिफ़ाकत फ़रीदी से ख़ास बातचीत।
Also Read: Crafting Organic Kashmir Soaps: Sana Aftab – An Insight into Her Journey
You can connect with DNN24 on Facebook, Twitter, and Instagram and subscribe to our YouTube channel.