03-Sep-2025
HomePOETशारिक़ कैफ़ी: नज़्म और ग़ज़ल में चौथी आंख से देखने वाला शायर

शारिक़ कैफ़ी: नज़्म और ग़ज़ल में चौथी आंख से देखने वाला शायर

शारिक़ कैफ़ी की ग़ज़लें और नज़्में गहरी सच्चाई और ईमानदारी का एहसास कराती हैं। “चौथी आंख” वाले शायर के रूप में मशहूर, उनका कलाम इंसानी रिश्तों, जज़्बात और अंदरूनी जद्दोजहद को बेहद ख़ूबसूरती से बयान करता है।

शायरी सिर्फ़ अल्फ़ाज़ों का खेल नहीं, बल्कि एहसासों का आईना है। और इस आईने में झांक कर इंसान अपना असली चेहरा देखता है।

उर्दू शायरी की दुनिया में बहुत से नाम हैं, लेकिन कुछ शायर ऐसे होते हैं जिनकी शायरी सिर्फ़ कानों को नहीं, बल्कि दिल और रूह को भी छू जाती है। ऐसे ही शायरों में एक नाम है शारिक़ कैफ़ी का। उनकी शायरी महज़ मोहब्बत और हुस्न की तारीफ़ नहीं, बल्कि इंसान की तन्हाई, रिश्तों की उलझन, समाज की सच्चाई और दिल की धड़कन का बयान है।

शुरआती ज़िंदगी और तालीम

शारिक़ कैफ़ी का असल नाम सय्यद शारिक़ हुसैन है। उनका जन्म 1 जून 1961 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ। घर का माहौल अदबी था, क्योंकि उनके वालिद कैफ़ी विज्दानी भी एक मारूफ़ शायर थे। कहा जाता है कि अगर शायरी ख़ून में दौड़ती हो तो उसे रोक पाना मुश्किल है। यही वजह थी कि शारिक़ कैफ़ी ने भी कम उम्र में ही कलम उठाया और अल्फ़ाज़ों के ज़रिए अपने एहसासात बयाँ करने लगे।

उन्होंने बरेली से ही बी.एस.सी. और फिर एम.ए. (उर्दू) की तालीम हासिल की। तालीम और घर का अदबी माहौल दोनों ने मिलकर उनके ज़ेहन को तराशा और उन्हें एक मुकम्मल शायर बनने की राह दिखाई।

शायरी की शुरुआत और पहला मजमुआ

शारिक़ कैफ़ी की ग़ज़लों का पहला संग्रह “आम सा रद्द-ए-अमल” 1989 में प्रकाशित हुआ। ये किताब आने के बाद शायरी के शौक़ीन लोगों ने उनकी तरफ़ ध्यान देना शुरू किया।

इसके बाद उनका दूसरा ग़ज़लों का मजमुआ “यहां तक रौशनी आती कहां थी” 2008 में आया, जिसने उन्हें एक संजीदा और मुकम्मल शायर की हैसियत दी। और फिर 2010 में उनकी नज़्मों का संग्रह “अपने तमाशे का टिकट” मंज़र-ए-आम पर आया। इस किताब ने ये साबित कर दिया कि शारिक़ कैफ़ी सिर्फ़ ग़ज़ल नहीं, बल्कि नज़्म के भी माहिर फ़नकार हैं।

शायरी का अंदाज़ और ख़ासियत

शारिक़ कैफ़ी की शायरी में सबसे बड़ी बात ये है कि वो सस्ती सजावट और बनावट से पाक-साफ़ है। उनके अशआर में न कोई दिखावा है, न कोई बनावटी लहजा। वो सीधी, साफ़, और असरदार ज़बान में गहरी बातें कह जाते हैं।

उनकी शायरी में ऐसे अशआर मिलते हैं जो हर शख़्स को अपने हालात से जोड़ देते हैं:

घर में ख़ुद को क़ैद तो मैंने आज किया है
तब भी तन्हा था जब महफ़िल महफ़िल था मैं

शारिक़ कैफ़ी

ये शेर तन्हाई की उस कैफ़ियत को बयां करता है, जब इंसान भीड़ में रहकर भी अकेला महसूस करता है।

वो बात सोच के मैं जिस को मुद्दतों जीता
बिछड़ते वक़्त बताने की क्या ज़रूरत थी

शारिक़ कैफ़ी

ये शेर उन अनकहे जज़्बातों की तस्वीर है जो अक्सर जुदाई के वक़्त दिल में रह जाते हैं।

अब मुझे कौन जीत सकता है
तू मिरे दिल का आख़िरी डर था

शारिक़ कैफ़ी

इस शेर में मोहब्बत की वो गहराई झलकती है जिसमें एक इंसान सब कुछ हार कर भी खुद को कामयाब महसूस करता है।

शारिक़ कैफ़ी और उनकी “चौथी आंख”

उनकी नज़्मों की ख़ास बात ये है कि वो छोटी-सी नज़्म में भी समाज पर गहरी नज़र डालते हैं। शारिक़ कैफ़ी कहते हैं कि वो अपनी “चौथी आंख” से चीज़ों को देखते हैं। इसका मतलब है कि वो दुनिया को सिर्फ़ सतही तौर पर नहीं, बल्कि उसकी गहराई में उतर कर देखते हैं। यही वजह है कि उनकी नज़्में सीधी-सादी होने के बावजूद दिल पर असर करती हैं।

शारिक़ कैफ़ी की शायरी में इन्सानियत

उनकी शायरी में एक गहरी मानवियत है। वो इंसानी रिश्तों को इज़्ज़त देते हैं, लेकिन साथ ही उनके खोखलेपन और दिखावे को भी उजागर करते हैं।

वो मोहब्बत, दोस्ती और जुदाई के साथ-साथ समाजी रवैयों पर भी तंज़ करते हैं। उनकी शायरी का असर ये है कि पढ़ने वाला सिर्फ़ इश्क़ की दास्तान नहीं सुनता, बल्कि अपने चारों तरफ़ का समाज भी देखने लगता है।

शारिक़ कैफ़ी की शायरी पढ़ते वक़्त ऐसा लगता है जैसे कोई अपना दोस्त आपसे बात कर रहा हो। उनके शेर इंसान के दिल की गहराइयों तक पहुंचते हैं। वो आपको आपकी तन्हाई, आपकी मोहब्बत और आपकी जुदाई का आईना दिखाते हैं। उनकी शायरी में न कोई भारी-भरकम लफ़्ज़ों का बोझ है और न ही फ़क़त सजावट। बल्कि उनकी ग़ज़लें और नज़्में दिल से निकल कर सीधे दिल तक पहुंचती हैं।

आज के दौर में शारिक़ कैफ़ी की अहमियत

आज जब शायरी अक्सर दिखावे और बनावट की शिकार हो चुकी है, शारिक़ कैफ़ी की शायरी एक साफ़ हवा के झोंके की तरह है। उनकी शायरी हमें याद दिलाती है कि असल शायरी वही है जो इंसान की रूह को छू जाए।

उनका अंदाज़ न तो सिर्फ़ तख़य्युली है और न ही महज़ तसव्वुरात की दुनिया। बल्कि वो असली ज़िन्दगी, असली रिश्ते और असली एहसासात को अपने अल्फ़ाज़ में ढालते हैं। शारिक़ कैफ़ी उन शायरों में से हैं जिनकी शायरी पढ़कर इंसान को एहसास होता है कि ये लफ़्ज़ दरअसल उसी के दिल की आवाज़ हैं। उनकी ग़ज़लें मोहब्बत, दोस्ती और तन्हाई का बयान करती हैं, जबकि उनकी नज़्में समाज पर गहरी चोट करती हैं।

वो शायर हैं तो बरेली के, मगर उनकी आवाज़ पूरे हिंदुस्तान और उर्दू अदब की दुनिया में गूंजती है। अगर आप भी शायरी की दुनिया में एक सच्ची और दिल को छू जाने वाली आवाज़ ढूंढ रहे हैं, तो शारिक़ कैफ़ी का कलाम ज़रूर पढ़िए।

हैं अब इस फ़िक्र में डूबे हुए हम
उसे कैसे लगे रोते हुए हम

शारिक़ कैफ़ी

क्योंकि शारिक़ कैफ़ी की शायरी वही है जो दिल से निकलती है और दिल तक पहुंचती है।

ये भी पढ़ें:ख़लील-उर-रहमान आज़मी: जब एक हिंदुस्तानी शायर बना ब्रिटिश स्कॉलर का टीचर 

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं
























RELATED ARTICLES
ALSO READ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular