कोलकाता के रहने वाले हामिद अज़ीज़ सफ़वी पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल कर रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए उन्होंने हैदर अज़ीज़ सफ़वी करियर डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की। 12 दिसंबर, 2022 में अपने पिता हैदर अज़ीज़ सफ़वी की बरसी पर इस सेंटर की शुरुआत की गई थी।
ये सेंटर उलुबेरिया में ताज महल लाइब्रेरी के कैंपस में है। ताज महल लाइब्रेरी ताज ग्राम विकास केंद्र की एक सहायक कंपनी है। उनका सेंटर पुस्तकालय आईआईटी, जेईई, नीट, कैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को महंगी किताबें और रिसोर्स फ्री देता है।
शुरू किया डिजिटल लर्निंग सेंटर
हामिद सफ़वी ने 12 दिसंबर, 2023 में स्टूडेंट्स को लैपटॉप, इंटरनेट और वर्चुअल कोचिंग तक पहुंच प्रदान करने के लिए एक डिजिटल लर्निंग सेंटर शुरू किया। उलुबेरिया के युवाओं के लिए सीखने के अवसरों को सही मायने में बढ़ाने के लिए हामिद ने डिजिटल लर्निंग सेंटर की शुरुआत की। उन्होंने एक नहीं बल्कि दो डिजिटल साक्षरता केंद्र खोलकर अपने विज़न का विस्तार किया। ई-शिक्षा केंद्र वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने वाले छात्रों को ज़रूरी संसाधन प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित होता है।
ये केंद्र ऑनलाइन कक्षाएं और फॉर्म भरने में भी मदद करता है। उनका सेंटर इन प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इन पहलों बनाए रखने में मदद करने के लिए किताबें, पुराने लैपटॉप और यहां तक कि बैठने के लिए स्टूल भी दान करता रहा है।
इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें: गरीब बच्चों को प्लास्टिक के बदले मुफ़्त शिक्षा दे रहा नीरजा फुटपाथ स्कूल
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं