25-Jul-2024
HomeLIFESTYLEबिहार की तीन बहनें क्यों है सुर्खियों में?

बिहार की तीन बहनें क्यों है सुर्खियों में?

भविष्य में ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र की लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए इन तीनों सगी बहनों की मिसाल दी जाएगी

बिहार की तीन बहनें: गया जिले का एक छोटा सा कस्बा शेरघाटी इन दिनों तीन बहनों की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार की तीन बेटियां अनम, सादिया और बुशरा डॉक्टर बनने वाली है। अनम इमरान देश के टॉप मेडिकल कॉलेज संस्थानों में से एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी कोलकाता से डॉक्टरी कर रही है, वहीं दूसरी बहन सादिया एमाला कोलकाता के महेश भट्टाचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है। सबसे छोटी बहन बुशरा कौसर को भी नीट काउंसलिंग के बाद ऑल इंडिया कोटा गवर्नमेंट के तहत जनरल कैटेगरी से गवर्नमेंट होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिला मिला है।

इमरान अली की बेटियों कड़ी मेंहनत के बल पर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि क्षेत्र का नाम भी रौशन कर रही है. आज गया के साथ बिहार में इन बेटियों की कामयाबी का जिक्र हर जुबान पर है। इमरान अली एक मुहल्ला उर्दू बाजार में रहते है। इस साल मई में नई दिल्ली में राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 से नवाजे गए थे। लड़कियों में जागरूकता पैदा करने और बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनम, सादिया और बुशरा एक मिसाल बनी हैं। भविष्य में ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र की लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए इन तीनों सगी बहनों की मिसाल दी जाएगी जो डॉक्टर बनने के सफर पर निकल चुकी हैं।

इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें: ‘तहकीक-ए-हिंद’: उज़्बेकिस्तान में जन्मे अल-बीरूनी का हिंदुस्तान की सरज़मीं से ख़ास रिश्ता

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments