मानसून के आगमन के साथ अनेक संक्रामक बीमारियों का खतरा (Risk of Infectious Diseases) बढ़ जाता है, जिनमें डेंगू और मलेरिया (Dengue and Malaria) समेत त्वचा संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं। इस मौसम में त्वचा की एलर्जी, कान, नाक और गले से संबंधित समस्याएं आम होती हैं।
वातावरण, गंदगी और नमी के कारण अक्सर गर्दन, कोहनी, हाथ, कमर आदि की त्वचा में पसीना आता है, जिससे बैक्टीरिया और वायरस फैल सकते हैं। इससे खुजली, फंगल संक्रमण, इंटरट्रिगो, दाद, एक्जिमा, सर्दी जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां हो सकती हैं। नमी के कारण पसीना आने से त्वचा में खुजली होती है जिससे तकलीफ होती है।
इन समस्याओं से राहत पाने के लिए, बारिश के मौसम में ये घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। ध्यान देने योग्य बात है कि नामुमकिन समस्याओं में वैद्यकीय मार्गदर्शन लेना जरूरी है। स्वस्थ रहें, समृद्धि पाएँ।
इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए अमर उजाला पर जाएं।
ये भी पढ़ें: पिता के वादे को बेटों ने रखा बरकरार, मंदिर के लिए दान की लाखों की ज़मीन
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।