दुनिया भर में मशहूर Jiu-Jitsu स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में दिल्ली के रियाज़ ख़ान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस साल अबू धाबी ग्रैंड स्लैम जिउ-जित्सु इंडिया टूर (AJP TOUR INDIA NATIONAL JIU-JITSU CHAMPIONSHIP 2024) का आयोजन दिल्ली में इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हुआ।
एजेपी टूर इंडिया नेशनल जिउ-जित्सु चैंपियनशिप 2024 के साथ भारत में अपनी शुरुआत की है। देश और विदेशों से एथलीट जीआई (GI) और एनओ-जीआई(NO-GI) दोनों कैटेगरी में अपनी स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया।
रियाज़ ख़ान ने सीनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में रियाज़ को क्वाटर फाइनल में बाई मिला था। सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के आदविक शर्मा को सिर्फ़ 10 सेकंड में (NO-GI) कैटेगरी में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। रियाज़ ने फाइनल में 2-1 के स्कोर से हराकर ये मुकाम हासिल किया है। बता दें कि रियाज़ राजस्थान के भरतपुर ज़िले से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल अब दिल्ली में रहते है।
जिउ-जित्सु चैंपियनशिप 2024 विनर रियाज़ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के ओखला इलाके से एक गवर्नमेंट स्कूल से की है। अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पूरा किया। मास्टर डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से हासिल की है जो वाकई क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।
रियाज़ ने Dnn24 से बात करते हुए कहा कि, मुझे Jiu-Jitsu चैंपियनशिप में गोल्ड मिला है। इस कामयाबी के लिए अपने दोस्तों, परिवार और कोच का शुक्रिया अदा करता हूं। इस चैंपियनशिप के लिए काफ़ी वक़्त से मेहनत कर रहा था आख़िरकार जीत मिल गई। अब मेरा सिलेक्शन इंटरनेशनल के लिए होगा।
ये भी पढ़ें: वकील नदीम क़ादरी नेचर स्कूल के ज़रीये लोगों में जगा रहे पर्यावरण से लगाव और जुनून
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।