फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक जुनैद इमाम सोलह साल से फिल्मीं दुनिया से जुड़े हुए हैं। हाल ही में उन्होंने कश्मीर घाटी में शॉर्ट फ़िल्म ‘शहीद अजान’ की शूटिंग पूरी की. जुनैद इमाम कहते हैं, “मैंने अपने 16 साल के फिल्मी करियर में अलग-अलग शहरों में शूटिंग की है। मैं अक्सर कश्मीर में शूटिंग के बारे में सोचता था, लेकिन वहां के असुरक्षित माहौल से डर लगता था।”
जुनैद इमाम बताते है कि “धारणा मिली जानकारी के आधार पर बनती है। ये तभी बदल सकती है जब हम अपनी आंखों से देखें, खुद इसका अनुभव करें। ‘शहीद अजान’ प्रोजेक्ट ऐसा था जिसे कश्मीर में ही फ़िल्माया जा सकता था और फिर मैं कश्मीर गया। कश्मीर के अनुभवों अनुभवों ने मेरे दिल और दिमाग पर हावी डर को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।”
जुनैद इमाम कश्मीर में अपने अगले प्रोजेक्ट की भी योजना बना रहे हैं। जुनैद कहते हैं, “मुझे पूरा भरोसा है कि कश्मीर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें मौका देने की ज़रूरत है। यहां के युवा न सिर्फ़ एक्टिंग बल्कि टेक्निकल और मैनेजमेंट भी बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।”
ख़ूबसूरत भावनाओं को पर्दे पर फिल्माने के लिए कश्मीर बॉलीवुड की पहली पसंद रहा है। अमिताभ बच्चन की फ़िल्म का गाना “यह कश्मीर है, यह कश्मीर है” यहीं फिल्माया गया था। ऐसे कई गानों और फिल्मों की सफलता में कश्मीर ने अहम भूमिका निभाई है।
इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें: विश्व शांति के लिए महत्वपूर्ण: भारत गणराज्य के साथ डॉ. मोहम्मद अब्दुलकरीम अल-इस्सा का दिलचस्प भ्रमण
आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।